space लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
space लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोशल मीडिया बनाम शोषण मीडिया

बुधवार सुबह भारत का एक एक मिग 21 विमान में क्रैश हुआ है। गिरा जाकर पाकिस्तान की सीमा में। पायलट पैराशूट से उतर गया था। लेकिन वह उतरे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक गांव में। वहां लोगों से उन्होंने जब पूछा कि यह कौन-सा स्थान है यानी भारत है या पाकिस्तान, तो वहां के लोगों ने उन्हें भ्रमित किया कि यह भारत ही है। थोड़ी देर में ही इसकी सूचना पाकिस्तानी आर्मी को दी जाती है। इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी उसे अपनी हिरासत में ले लेती है। उसके बाद से पाकिस्तान से विडियो आते हैं। 
पाक आर्मी आंखों पर पट्टी बंधे आर्मी की वर्दी पहने एक घायल आदमी को कहीं ले जा रही है। एक वीडियो और है जिसमें उसी व्यक्ति को भीड़ पकड़ कर मार रही है। उसे पीट रही है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही है। फोटो भी है, जिसमें व्यक्ति के चेहरा खून से लथपथ साफ दिख रहा है। यह वीडियो और फोटो भारत में खूब शेयर की जा रही है। कुछ लोग युद्ध के रूप में मोदी जी से 'बदला' लेने की मांग कर रहे हैं। कुछ युद्ध के खिलाफ स्टेटमेंट देने के लिए, विंग कमांडर अभिनंदन के फोटो को इस्तेमाल कर रहे हैं। दोनों ही पक्षों के लिए ये तस्वीरें काम की हैं। कई लिख रहे हैं कि देखो अपने वतन के सैनिक का ये खून। देखो किसी के बेटे, भाई या पति का ये खून। देखो उसकी हिम्मत। देखो किसी तरह से उसके साथ मारपीट हो रही है। इसीलिए हमें युद्ध चाहिए और हमें युद्ध नहीं चाहिए के बड़े-बड़े लेख लिखे जा रहे हैं। कोई नहीं सोच रहा कि आखिर कर क्या हैं। ड्यूटी के समय घायल हुए एक जांबाज ऑफिसर से सहानुभूति, समझ आती है, मगर पाकिस्तान के खिलाफ इसका इस्तेमाल करके क्या दिखाना चाहते हो। सोशल मीडिया पर शेयर कर कर के उसी जांबाज का तिरस्कार रहे हैं। उसके घरवालों, साथियों, दोस्तों, सबके दिलों को ठेस पहुंचा रहे हो। हर शेयर, हर पोस्ट, हर कैप्शन उनको हताश कर रही है। इसके साथ ही उन लोगों को भी प्रताड़ित और शोषित कर रही है जिनके अपने सीमा पर देश की रक्षा करने गए हैं और इस वक्त सीमा पर हैं। किसी को एहसास नहीं कि हर एक शेयर, हर एक पोस्ट ना सिर्फ अभिनंदन के घरवालों के लिए नासूर बन रहा है, बल्कि आप आम जनता को भी सन्न और हैरान कर रहा है कि हालात खराब हो रहे हैं। आपका सोशल मीडिया अभिनंदन से जुड़े लोगों और सीमा पर तैनात वीर जवानों के परिजनों के लिए शोषण का मीडिया बन रहा है।

आज के अखबार



बाजार के आज कल बड़े समाचार मिल रहे हैं
गली मोहल्ले में कई नामी पत्रकार मिल रहे हैं
जनमानस से जुड़े समाचार मात्र एक काॅलम
विज्ञापनों से भरे सब बड़े अखबार मिल रहे हैं

अब पेड न्यूज खा रही है अखबार के पूरे पन्ने
समाज नहीं सिर्फ पैसों के सरोकार मिल रहे हैं
समाचारों पर हावी हो गया लाखों का विज्ञापन
प्रबंधन के आगे संपादक भी लाचार मिल रहे हैं

जगाता नहीं है कोई समाचार अब प्रशासन को
जन हित के आज समाचार शब्द चार मिल रहे हैं
पत्रकारिता का माहौल ही बदल गया है रविन्द्र
पत्रकार-संपादक भी पैसों के पैरोकार मिल रहे हैं

अब पत्रकार भी कमीशन पर कर रहे हैं काम
संपादक पेड न्यूज ही के तलबगार मिल रहे हैं
जन पीड़ा के लिए नहीं  एक काॅलम का स्पेस
विज्ञापन आगे लाचार जन समाचार मिल रहे हैं।।
Powered By Blogger

गांव और शहर में बंटी सियासत, चम्बा में BJP को डैमेज कंट्रोल करना बना चुनौती

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की बाद भाजपा में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। ऐसा ही कुछ हाल चम्बा जिला के...